सीएम योगी से मुलाकात कर मूक-बधिर खुशी गुप्ता का वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा, अपने हाथों से बनाई पेंटिंग की भेंट

BE NEWS-  कानपुर की मूक-बधिर (दिव्यांग) किशोरी खुशी गुप्ता का वर्षों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया, जब वह बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली। अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग उपहार में दी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उसकी प्रशंसा की, बल्कि उसके उपचार और परिवार की मदद का आश्वासन भी दिया।

बिना बताए ही कानपुर से लखनऊ पहुंची खुशी

दरअसल पिछले कई वर्षों से खुशी योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद कर रही थी, लेकिन उसके पिता जो कि कानपुर में गार्ड की नौकरी करते हैं, बार-बार उसे यह सोचकर मना कर देते थे कि मुख्यमंत्री से मिल पाना संभव नहीं होगा। लेकिन पिछले सप्ताह जब खुशी बिना बताए ही कानपुर से लखनऊ पहुँच गई और लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में भटकती हुई खुशी को गश्त पर निकले इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने देखा। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह मूक-बधिर है और सीएम योगी से मुलाकात करना चाहती है। ट्रांसलेटर की मदद से उसकी बात समझी गई और इंस्पेक्टर ने वादा किया कि वह उसकी मुलाकात करवाने की कोशिश करेंगे और उनका यह प्रयास सार्थक रहा।

खुशी के ऑपरेशन और स्पीच थैरेपी की तैयारी 

सीएम योगी से मुलाकात के दौरान खुशी और उसके पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। परिवार फिलहाल कानपुर में किराए के मकान में रहता है। खुशी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत लखनऊ में परिवार के ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही खुशी के ऑपरेशन और स्पीच थैरेपी की तैयारी शुरू करने को कहा। उन्होनें परिवार को आश्वासन दिया कि इलाज के बाद खुशी सुन भी सकेगी और बोल भी पाएगी।

सीएम योगी को अपनी बनाई पेंटिंग्स कीं भेंट 

मुलाकात के दौरान खुशी ने सीएम योगी को अपनी बनाई पेंटिंग्स भेंट कीं। उसके पिता ने बताया कि वह बचपन से ही सीएम योगी की तस्वीरें बनाती रही है। सीएम योगी ने न सिर्फ उसकी पेंटिंग्स स्वीकार कीं बल्कि परिवार को उपहार देकर उनका हौसला भी बढ़ाया। मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री खुशी के इलाज और स्पीच थैरेपी को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

राज्यस्तरीय ध्यान योग कार्यक्रम में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

BE NEWS – लखनऊ में आज ब्रह्मकुमारीज संस्थान की ओर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंहुची हैं। जहां उनके साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं।

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर स्थित गुलजार उपवन में आज यानि 28 नवंबर दिन शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी संस्थान की ओर से राज्यस्तरीय ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंहुची। जहां मंच पर उनका स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।

इस दौरान बच्चियों ने मयुर नृत्य की प्रस्तुति कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। वहीं छत्तीसगढ़ से आये हुए रंगोली कलाकार ने उनके स्वागत में खुबसूरत रंगोली बनाई। इसके साथ ही उनके लिए एक विशेष कक्ष का प्रबंध भी किया गया है जहां पर वे कुछ समय ध्यान करेंगी।

 

हमारे लिए एक गौरव का क्षण- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक गौरव का क्षण है कि हम ध्यान और योग को लेकर इतने बड़े कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहें हैं। उन्होंने ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं और बधाई दी।

मेडिटेशन से दूर होता है तनाव: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज की भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवनशैली में मेडिटेशन मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखने का सबसे प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। राज्यपाल ने बताया कि वर्ष 1937 में, जब समाज अनेक व्याधियों और चुनौतियों से जूझ रहा था, तब ब्रह्मकुमारीज संस्था की स्थापना हुई। कठिन परिस्थितियों में जन्मी यह संस्था आज राष्ट्र निर्माण के विभिन्न आयामों में सक्रिय योगदान दे रही है।