पाकिस्तान में उड़ी पूर्व पीएम इमरान खान की मौत की अफवाह…सामने आया जेल प्रशासन को बयान
Spread the love

Death Rumors of Imran Khan- पाकिस्तान में 26 नवंबर की सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। कई दिनों से उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा । जिसके बाद यह अफवाह बहुत तेजी से फैलने लगी कि या तो उनकी हत्या कर दी गई है या जेल में उनकी मौत हो चुकी है।

अनहोनी के होने की अफवाह-

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पंजाब प्रांत के अदियाल जेल में काफी लंबे समय से बंद है। पिछले 23 दिनों से उनके परिवारवालों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद उनके साथ किसी अनहोनी के होने की अफवाह तेजी से फैलने लगी। जिलके बाद राजनीतिक माहौल काफ तनावपूर्ण हो गया। उनके समर्थक जेल के बाहर एकत्रित होने लगे और नारे बाजी करने लगे । इस प्रदर्शन में उनके साथ इमरान की बहन भी आलिमा खान भी शामिल रही।

इमरान खान: अदालतको आदेशपछि पाकिस्तानी पूर्वप्रधानमन्त्री पक्राउ - BBC ...

इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ-

बता दें कि इन अफवाहों के बीच से अब जेल प्रशासन का बयान सामने आया है। जेल के अधिकारियों ने कहा कि तहरीक- ए- इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनके स्वास्थ को लेकर उड़ रही अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं। वह आदियाल जेल में ही है और उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।